अतीक और अशरफ हत्याकांड की तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Atiq And Ashraf Murder Case: अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन हमलावरों को रविवार को 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आपको बता दें कि, बांदा निवासी लवलेश तिवारी (22), हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ सनी (23) और कासगंज निवासी अरुण कुमार मौर्य (18) को शनिवार की रात शाहगंज क्षेत्र के एक अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई को गोली मारने के बाद मौके पर ही पकड़ लिया गया था। अहमद का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मनीष खन्ना ने कहा, 'अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीन आरोपियों को यहां की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।'
वहीं अतीक और उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को रविवार को उत्तर प्रदेश के इस जिले में उनके पैतृक गांव में दफनाया गया। प्रयागराज में शनिवार की रात पत्रकार बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए गए दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अहमद और अशरफ के शवों को एंबुलेंस में कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अहमद के बेटे असद को शनिवार को उसी कब्रिस्तान में दफनाया गया, जो पुलिस की गोलियों का शिकार हुआ था। कब्रिस्तान अहमद के पैतृक गांव में स्थित है और उसके माता-पिता को भी वहीं दफनाया गया था। कब्रिस्तान में भारी पुलिस बल मौजूद था और मृतक भाइयों के कुछ दूर के रिश्तेदार और स्थानीय लोग ही कब्रिस्तान के अंदर मौजूद थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply