पीएम मोदी की अध्यक्षता में 3 जुलाई को होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, फेरबदल होने की संभावना
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 3 जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, यह बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की संभावना है। गुरुवार को अधिकारियों ने इस बैठक की जानकारी दी। इसके बाद से ही अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल की अटकलें भी तेज हो गईं हैं। बता दें कि, बीते दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ यहां बैठक की थी, जिसके बाद से ही मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं।
कई राज्यों में होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है। वहीं, बता दें कि इस वर्ष के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव भी होने हैं। साथ ही ये मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिन पहले ही हो रही है। जुलाई के तीसरे सप्ताह से मानसून सत्र शुरू होने की भी संभावना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply