CM Kejriwal Arrest: तिहाड़ जेल में भेजे गए सीएम केजरीवाल, 15 अप्रैल तक की मिली न्यायिक हिरासत
CM Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी कस्टडी आज खत्म हो गई। कहा जा रहा है कि ईडी उनकी हिरासत नहीं बल्कि न्यायिक हिरासत मांगेगी। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के वक्त सीएम केजरीवाल ने कहा, "पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।"एजेंसी उनको लेकर कोर्ट पहुंच गई है और बेंच के सामने पेश किया। इस दौरान ईडी ने सीएम केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी। जिसे कोर्ट ने मान लिया है।
‘केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक’
कोर्ट में ईडी ने बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए। केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं, ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं पता। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट में मौजूद थी। कहा जा रहा है कि तिहाड़ जेल में पिछले दो दिनों से हाईलेवल मीटिंग हो रही है। आज भी जेल में अहम मीटिंग है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मीटिंग में केजरीवाल को लेकर बातचीत की जाएगी।
5 नंबर जेल में रखा जाएगा
मीटिंग में अरविंद केजरीवाल अगर तिहाड़ जेल न्यायिक हिरासत में आते हैं तो उन्हें किस नंबर जेल में रखना है। उनकी सुरक्षी व्यवस्था की तैयारी के साथ ही तमाम तैयारियों पर बातचीत होगी। खबर है कि जेल नम्बर 5 को सेनिटाइज किया गया है। बता दें, तिहाड़ जेल में कुल 9 जेल है जिसमें करीब 12 हजार कैदी हैं। कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को 2 नंबर जेल से 5 नंबर के जेल में डाला गया था। मनीष सिसोदिया को 1 नंबर जेल में रखा गया है। सत्येंद्र जैन को 7 नंबर जेल में रखा गया है। इस जेल में ईडी और सीबीआई से संबंधित कैदियों को रखा जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply