WRESTLERS PROTEST: पीएम मोदी के खिलाफ हुई नारेबाजी पर बजरंग पुनिया ने दी नसीसत, कहा- कुछ लोग हमारे प्रोटेस्ट को भड़काऊ...'
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख पर 2 एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख को जेल में देखना चाहते है। शायद इसलिए उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि धरना जब तक रहेगा जब तक बृजभूषण जेल नहीं जले जाते। इस बीच बजरंग पुनिया का एक बयान सामने आया है।
पीएम के खिलाफ नारेबाजी पर पहलवानों का बयान
दरअसल धरना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई जिसके बाद अब पहलवानों ने आंदोलनकारियों को राजनीतिक लाभ के लिए प्रदर्शन और प्रदर्शन स्थल को जरिया न बनाने की नसीहत दी है। पहलवान बजरंग पुनिया ने इस बारे में कहा कि वे भारत की बेटियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग प्रदर्शन को 'भड़काऊ आंदोलन' के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।
आंदोलनकारियों को दी ये नसीयत
बजरंग पुनिया ने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। वे हमारे धरने में शामिल हो गए हैं और इसे 'भड़काऊ आंदोलन' बनाना चाहते हैं। हम इसका विरोध करते हैं। यह आंदोलन भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है, यह भारतीय कुश्ती को बचाने की लड़ाई है और जो लोग यहां (इकट्ठे) हैं वे किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि हमारे समर्थन में हैं।
उन्होंन आगे कहा कि राजनीति और बाकी दूसरी चीजें बाद में आती हैं, महिलाओं की गरिमा और उनका सम्मान सबसे पहले है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से राजनीति में शामिल न होने की अपील की और कहा कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन है, इसलिए किसी राजनीतिक दल से न जुड़ें। वहीं इस मामले में विनेश फोगाट ने कहा, 'हम संवैधानिक पदों पर बैठे सभी लोगों का सम्मान करते हैं। हम ऐसा कुछ भी नहीं कहेंगे जो उनके सम्मान के खिलाफ हो, लेकिन आम आदमी भी सम्मान का हकदार है और हमें भी सम्मान मिलना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply