Bigg Boss OTT 2: घर से बेघर होते ही फूटा आलिया का गुस्सा, सलमान खान पर लगाए बड़े आरोप
Bigg Boss OTT 2: टीवी हो या ओटीटी हर जगह बिग बॉस का क्रेज बरकरार रहते है। बिग ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू हो गया है ऐसे में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिल रहा है। हाल ही में शो में मिड वीक एविक्शन हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। मिड वीक एलिमिनेशन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी भी शो से बाहर हो रही है। वहीं अपने एलिमिनेशन से शॉक्ड आलिया सिद्दीकी ने भड़कते हुए शो के होस्ट सलमान खान पर कई आरोप लगाए हैं।
‘मुझे किया गया टारगेट’
डीएनए इंडिया को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा, “ मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेकर मुझे टारगेट करना ये मुझे समझ नहीं आया। हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा था। मुझे ही टारगेट क्यों किया गया। वहीं जब पूछा गया कि क्या सलमान खान शो में बायस्ड हैं। इस पर आलिया ने कहा 100परसेंट सलमान खान उन्ही का साथ देंगे जो उनके इर्द-गिर्द हैं। एक स्टार दूसरे स्टार को ही सपोर्ट करेंगे।
‘उद्योग में फेरवरटिज्म है मौजूद’
आलिया ने आगे कहा, “ अब अगले वीकेंड पर मैं देखा पसंद करूंगी की जो पूजा भट्ट ने कहा की मैं महेश भट्ट की बेटी हूं उस पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करेंगे। मैंने बाहरी दुनिया के बारे में भी बात की है और उन्होंने भी की है। इसलिए मैं देखना चाहती हूं कि गेम कितना फेयर है।'' आलिया से जब पूछा गया कि क्या यह सीज़न रियल में जनता को सत्ता में रखता है, जैसा कि वे दावा किया गया हैं ''जनता का बिग बॉस'।इस पर आलिया ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि ये जनता का बिग बॉस है।" उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग में फेरवरटिज्म मौजूद है।
सभी घरवाले कर रहे ट्रेंड
पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी, जिया शंका से लेकर बेबिका धुर्वे तक सभी घरवाले हर दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।इन सबके बीच दो हफ्ते के अंदर तीन कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ हो चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply