UP: खत्म हुआ सीएम योगी के चुनाव लड़ने का सस्पेंस, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

UP: खत्म हुआ सीएम योगी के चुनाव लड़ने का सस्पेंस, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से भी कहेगी वहां से चुनावी मैदान में उतरूंगा।जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया। वैश्विक मंच पर अयोध्या का दीपोत्सव छाया रहा है।

चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार सीएम योगी ने कहा कि  पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी को पहचानदिलाई है।संकट से मुक्ति दिलाई है। यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है। यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा।आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है।खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल है। कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली है। बिजली की राज्य में किल्लत नहीं होने दी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ अपने चुनाव लड़ने का सस्पेंस को भी खत्म कर दिया है।  

Leave a comment