UP: चुनाव से पहले योगी सरकार के आम बजट में क्या है खास, जानें

UP: चुनाव से पहले योगी सरकार के आम बजट में क्या है खास, जानें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना आम बजट पेश किया है. योगी सरकार का आखिरी बजट होगा. क्योंकि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है. वहीं वित्त मंत्री ने कृषि अनुसंधान के लिए सरकार प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के अंतर्गत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि की नवीनतम जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है जिनमें 17 का संचालन प्रारंभ हो गया है.

उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश में 2020-21 में खरीफ उत्पादन का लक्ष्य 223 लाख मीट्रिक टन रबी उत्पादन का लक्ष्य 417 लाख मीट्रिक टन और तिलहन उत्पादन का लक्ष्य 12 लाख मीट्रिक टन निर्धारित है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की विकास दर 5.1% करने के लिए वर्ष 2021-22 में खाद्यान उत्पादन का लक्ष्य 644 लाख मीट्रिक टन और तिलहन उत्पादन का लक्ष्य 13 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है.

इसके साथ उत्तर प्रदेश में मेट्रो के कार्य बढ़ाने कि लिए वित्त मंत्री ने कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इसके लिए वित्त मंत्री ने कानपुर मेट्रोल रेल प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. इसके साथ ही वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए है.

उत्तर सरकार ने अपने बजट में अयोध्या, जेवर एयरपोर्ट को लेकर पैसों का ऐलान किया है वहीं जेवर एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रसात्व ही है. इसके साथ ही देश के अलग अलग राज्य जैसे अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है. वहीं  चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूर्ण होंगे.

Leave a comment