UP: बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा- ऊर्जा और उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देगा

UP: बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा- ऊर्जा और उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देगा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में आम बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के किसी भी राज्य के पहले पेपरलेस बजट के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और उनकी पूरी टीम का मैं दिल से अभिनंदन करता हूं. मुझे खुशी है कि आज से हमारी कैबिनेट भी ई-कैबिनेट हो गई है. बजट से पहले ई-कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी.

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपये का है, ये 2020-21 के बजट से 7.3% अधिक है. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और प्रदेश सरकार उनको 2 लाख रुपये की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी उपलब्ध कराएगी. इसके  साथ ही असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों को मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना में 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर देंगे.

सीएम योगी ने कहा कि यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा हर नागरिक को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ लाया गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के मध्य यह बजट आशा, ऊर्जा एवं उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देता है.

मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने कहा कि ने कहकवर्तमान बजट आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशकी भावना के अनुरूप है. इसमें हर घर नल, हर गांव सड़क, हर गांव डिजिटल, हर खेत को पानी, हर युवा को रोजगार, तथा हर जुल्मी को जेल का संकल्प छिपा है.उत्तर प्रदेश के बजट के हृदय में गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हैं.

Leave a comment