UP: मथुरा में मोदी सरकार पर बरसी प्रियंका गांधी, ‘अपना गोवर्धन पर्वत को बचाकर रखें सरकार इसे भी बचे सकती है’

UP: मथुरा में मोदी सरकार पर बरसी प्रियंका गांधी, ‘अपना गोवर्धन पर्वत को बचाकर रखें सरकार इसे भी बचे सकती है’

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रियंका गांधी वाड्रा नेमहापंचायत को संबोधित किया है. प्रियंका गाधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब पिछली सरकार कुछ बनाया नहीं, तो आप क्या बेच रहे हो. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ जीसटी और नोटबंदी बनाया है. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ने ऐलान किया कि जबतक तीनों कानून वापस नहीं होंगे, तबतक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी. हमारी सरकार आते ही इन कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा. किसान पिछले 90 दिनों से देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, 215 किसान शहीद हो गए है. प्रधानमंत्री जो अपने शासनकाल में दुनिया के हर कोने तक पहुंच पाए, वो दिल्ली जहां वो रहते हैं, उसके बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए.

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि मथुरावासियों से कहा कि आपगोवर्धन पर्वत को बचाकर रखें कल को सरकार इसे ना बेच दे. उन्होंने कहा कि पता नहीं पीएम मोदी को किसानों से कौन सी दुश्मनी है, पीएम मोदी संसद में भी किसानों का अपमान करते हैं. इनके मंत्री किसानों को आतंकवादी बोलते हैं, जब राहुल गांधी ने संसद में मौन रखा तो सरकार ने उसमें हिस्सा नहीं लिया.   

Leave a comment