UP: वाराणसी में प्रियंका गांधी का संबोधन, बोली-इंसानी धर्म है सच्चा, धर्म हमेशा सरल होता है

UP: वाराणसी में प्रियंका गांधी का संबोधन, बोली-इंसानी धर्म है सच्चा, धर्म हमेशा सरल होता है

वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संत रविदास जयंती की अवसर पर वाराणसी पहुंची.संत रविदास के जन्मस्थल पर प्रियंका गांधी ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा किआज श्री रविदास महराज की जयंती मना रहे हैं मुझे बहुत खुशी है. प्रियंका गांधी ने कहा किमुझे सिर्फ दो बाते कहनाहै कि संत रविदास ने जो धर्म सिखया वो सच्चा धर्म था है वो इंसानी धर्म है. सच्चा धर्म हमेशा सरल होता है. कोई राजनीति नहीं होती नहीं देखी जाती है. सिर्फ इंसानियत देखी जाती है.

सच्चा धर्म बैर नहीं रख सकता अलग नहीं रख सकता तोड़ नहीं सकता है. लोगों को आपस मे बहनों भाइयों की तरह जोड़ता है. मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहती हूं आपने देश मे सच्चा धर्म कायम रखा है: मेरी कोशिश थी लॉक डाउन हुआ था तब मेरी कोशिश थी कार्यकर्ता सेवा करें टैब हमारे लोगों ने रसोइयां खोली आप लोगों ने जो मदद की बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं. जो राजनीति में आते हैं वो इसी सेवा भाव से देश की सेवा करें मैं आप सबको शुभकामनाएं देना चाहती हूं कि आपने ये धर्म कायम रखा.

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी किसानों को लेकर उत्तर प्रदेश में महापंचायत को संबोधित कर रही है. प्रियंका गांधी ने किसानों और अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है.

Leave a comment