UP Police News: अलीगढ़ में पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, सीओ बोले- जल्द कार्रवाई होगी

UP Police News: अलीगढ़ में पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, सीओ बोले- जल्द कार्रवाई होगी

अलीगढ़, यूपी

www.khabarfast.com

अलीगढ़ पुलिस पर लगे अवैध वसूली के आरोप

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही परेशान

मास्क ना पहनने पर पुलिस काट रही 8 हजार का चालान

बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने की सीओ से शिकायत

यूपी के अलीगढ़ शहर में पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए है. शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मी लोगों को परेशान करके वसूली कर रहे है. गुरूवार को बीजेपी के पदाधिकारीयों ने सीओ ट्रैफिक से मुलाकात की. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों यहां ने इस मामले को पूरी मुखरता से उठाया है.

अलीगढ़ शहर में वाहनों की चालान काटने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष संदेश राज ने एतराज जताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शहर में मुख्य चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी मनमर्जी से लोगों का चालान काट देते हैं. अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस लोगों के चालान के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रही है जबकि, लगातार इस तरह के मामले संज्ञान में भी आ रहे हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद पर पिछले दिनों एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां पर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने मास्क के नाम पर युवक का आठ हजार से भी ज्यादा रुपये का चालान कर डाला.

सभी मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता सीओ ट्रैफिक के पास पहुंचे और अपनी समस्या उठाते हुए ऐसे पुलिस कर्मचारियों खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जबकि, सीओ ट्रैफिक ने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या का जल्द संज्ञान लेंगे. ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलीगढ़ में वाहनों के अंधाधुंध चालान काटे जा रहे हैं.

Leave a comment