UP: 3 दिनों के लिए यूपी दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

UP: 3 दिनों के लिए यूपी दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों के लिए यूपी दौरे पर है। महोबा और झांसी में पीएम मोदी का कार्यक्रमको संबोधित करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी दोपहर 2.45 बजे महोबा में 3240 करोड़ की परियोजना का लोकार्पणकरेंगे। इसके बाद झांसी में शाम 5.25 बजे प्रधानमंत्री 3425 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पणकरेंगे। वहीं पीएम मोदी रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर राष्ट्रीय समर्पण पर्व के अवसर पर बड़ी सौगात देंगे।

पीएम मोदी झांसी को 3425 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई लगेगी। अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क का भी शिलान्यास होगा। पीएम मोदी अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे। वहीं उनके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगेकेंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह, अजय भट्ट मौजूद रहेंगे। यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना, रामनरेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे। हमीरपुर में पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। 3240 करोड़ की अर्जुन सहायक परियोजना, खतौली बांध परियोजना, भवानी बांध परियोजना का शुभारंभ होगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे मौजूद

यूपी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मौजूद रहेंगे।यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे पब्लिक मीटिंग ग्राउंड पुलिस लाइन महोबा में कार्यक्रम में शामिल भी होगे।

Leave a comment