UP: अलीगढ़ से है पीएम मोदी के बचपन का नाता, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम, जानें कैसे

UP: अलीगढ़ से है पीएम मोदी के बचपन का नाता, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम, जानें कैसे

अलीगढ़:  भारत मे रोजगार और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है.जिसके अंतर्गत ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में राजा महेंद्र प्रताप विश्व विद्यालय ओर डिफेन्स कॉरिडोर की नींव रखी गई. दरसअल अलीगढ़ शहर ताले ओर तालीम के लिए पूरे विश्व मे विख्यात है. अलीगढ़ शहर की पहचान आजादी से पहले भी विश्व विख्यात रही है .

मौजूदा सरकार ने आज अलीगढ़ की में रोजगार और शिक्षा के नये रास्ते खोलकर ओर अधिक ऊंचाइयोंपर पहुंचा दिया है. 14 सितम्बर का दिन अलीगढ़ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है आज का यह दिन इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएगा.आज देश के प्रधान मंत्री ने राजा महेंद्र प्रताप ओर डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास कर अलीगढ़ में रोजगार और शिक्षा की एक ओर नई पहल की शुरुआत कर दी.

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ़ से मेरा नाता बचपन का रहा है. अलीगढ़ से एक ताला व्यापारी मेरे गांवों में ताले का कारोबार करने आया करता था जो कि मेरे पिता का बहुत अच्छा दोस्त भी था. प्रधानमंत्री ने बताया कि अलीगढ़ के ताले लोगोंके खजाने ओर लोगोंकी सुरक्षा के लिए प्रयोग किये जाते हैं लेकिन अब अलीगढ़ में बननेवाले हथियार देश की सुरक्षा में प्रयोग होंगे.शिक्षा के क्षेत्र में भी अलीगढ़ अब ओर ज्यादा प्रगति करेग.राज्यस्तरीय विश्व विद्यालय बनने के बाद अलीगढ़ एव अलीगढ़ के आस पास के लोगो को शिक्षा के नए नए रास्ते मिलेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की.उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी के द्वारा कराए गए.विकाश कार्य पर भी प्रकाश डाला प्रधानमंत्री ने योगी सरकार के सहयोगियों की भी खूब प्रशंसाकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय से अलीगढ़ पहुंचे.विश्व विद्यालय ओर डिफेंस कॉरिडॉर का शिलान्यास कर अलीगढ़ को नई पहचान दी.

Leave a comment