UP: योगी सरकार के एक हजार काम, 100 दिन के नाम

UP: योगी सरकार के एक हजार काम, 100 दिन के नाम

लखनऊ: योगी सरकार के काम काज के आज 100 दिन हो चुके है। काम डबल रफ्तार से किया जा रहा है। योगी सरकार को एक बार फिर जनता ने विश्वास जतायाथा। पिछले 100 दिनों में  योगी सरकार ने कई इतिहास रचे,  सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजनकिया है। जिसमें80 हज़ार से ज्यादा का निवेश हुआ है।

सीएम योगी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन किया है। 100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया गया।योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त की है। धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमें से 17,816 स्कूल में दिए गए है। योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया।

योगी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी। साथ ही युवा शक्ति को मजबूतकरने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। 100 दिन के अंदर 05 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU तालमेल बना हुआ है।

Leave a comment