UP: एक बार फिर यूपी में हुई जिन्ना की एंट्री, राजभर ने दिया बड़ा बयान

UP: एक बार फिर यूपी में हुई जिन्ना की एंट्री, राजभर ने दिया बड़ा बयान

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावी दौर चल रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जिन्नी की एंट्री हो गई है। जिन्ना के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर बढ़ते बोला कि अगर देश के प्रधानमंत्री जिन्ना को बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा आज तक नहीं होता वही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आप लोग देश के महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों नहीं बात करते हैं और पत्रकारों के लिए आयोग का क्यों नहीं बात करते हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हिंदू मुसलमान हटा दीजिए मुसलमान हटा दीजिए मंदिर मस्जिद हटा दीजिए तो भारतीय जनता पार्टी की जवान बंद हो जाती है वहीं भाषा बोलने का काम आप लोगों ने किया है पेट्रोल और डीजल के दामों में घाटा हुआ है उस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने जवाब दिया है। वहीं बोला कि अगर 50 लीटर पेट्रोल ₹40 डीजल बेच पाना है तो विधानसभा के चुनाव में इस सरकार को विदाई कर दीजिए चुनाव जीते ही पेट्रोल और डीजल का दाम आधा हो जाएगा।

पत्रकारों ने सवालों पर राजभर भड़क गए। राजभर ने कहा कि जिन्ना के अलावा आप लोग महंगाई का सवाल क्यों नहीं पूछते। यह सारा कुछ भारतीय जनता पार्टी की वजह से हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी से हिंदू मुसलमान और भारत-पाकिस्तान हटा दीजिए तो उनकी जुबान बंद हो जाती है।

Leave a comment