UP: सर्वे को लेकर बोलीं मायावती, भाजपा को लेकर कहीं बात, जानें

UP:  सर्वे को लेकर बोलीं मायावती, भाजपा को लेकर कहीं बात, जानें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसको लेकर सियासी संग्राम शुरू हो चुकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चैनलों ने अपना-अपना सर्वे जारी कर दिया है. इस सर्वेइसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे, बसपा विरोधी ताकतों की साजिश नीच, कटु और शरारती खबरों से भरी होती जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसा कि यहां हर चुनाव से पहले देखने को मिलता है.

बसपा नेता मायावती ने कहा कि भाजपा के द्वेषपूर्ण और पक्षपातपूर्ण रवैये से निराश होकर दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक और यहां तक ​​कि उच्च जातियां, विशेष रूप से ब्राह्मण, तेजी से बसपा से जुड़ रहे हैं. इससे न केवल भाजपा बल्कि सपा, कांग्रेस और अन्य भी उग्र हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे इनका खास मकसद भाजपा को मज़बूत दिखाते रहने से ज़्यादा बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराना ही लगता है. इनको मालूम होना चाहिए कि बीएसपी के लोग इस प्रकार के षड़यंत्रों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वे इस सर्वे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बसपा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. बीते दिन एक हिन्दी न्यूज चैनल ने भाजपा के पक्ष सर्वें दिखाया था. न्यूज़ चैनल ने भाजपा को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 40% अधिक वोट मिलने की बात की थी. इस मायावती निशाना साधा है.

Leave a comment