NIA और ED ने PFI के 10 ठिकानों पर की छापेमारी, 100 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

NIA और ED ने PFI के 10 ठिकानों पर की छापेमारी, 100 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश में NIA और ED समेत लगातार एक्शन हैं, आज सुबह से ही देशभर में PFI के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकि हैं। लगातार चल रहा देश में PFI के खिलाफ एक्शन में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने और टेरर फंडिंग मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया हैं।

PFI का लिंक पुरे देश में हैं और आज NIA और ED ने अल्ग-अल्ग राज्यों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की हैं। इसमें 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकि है। टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में जांच एजेंसी ने छापा मारा की है। बीते कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किए हैं, जिसमें पीएफआई का लिंक मिला है। NIA ने यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में पीएफआई और उससे जुड़े ठिकानों पर ऐक्शन लिया है। NIA को मिली जानकारी के अनुसार वहां भारी संख्या में लोग टेरर फंडिंग का काम कर रहे थे।

NIA ने पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने की तैयारी को लेकर ये अबतक का सबसे बड़ा एक्शन है। साथ ही PFI के महा सचिव ने कहां की सरकार अपने खिलाफ उठ रही अवाजों को दबवाने के लिए ये कर रही हैं। देश में लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार के उदहारण के तौर पर आज सुबह से हो रही नेतों पर छापेमारी को बताया हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस ऑपरेशन में डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज, दो खंजर और 8,31,500 रुपये नकद सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। एनआईए के अनुसार, आरोपी आतंकवादी कृत्यों को करने के लिए प्रशिक्षण देने और धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए शिविर आयोजित कर रहे थे।

Leave a comment