UP: मेरठ महापंचायत में योगी सरकार पर बरसे केजरीवाल, बोले-पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक मंडी दिखा दो जहां MSP पर धान उठती हो

UP:  मेरठ महापंचायत में योगी सरकार पर बरसे केजरीवाल, बोले-पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक मंडी दिखा दो जहां MSP पर धान उठती हो

मेरठ: उत्तर प्रदेश केमेरठ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान महापंचायत संबोधित किया है. किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज अपने देश का किसान बहुत पीड़ा में है, 95 दिनों से कड़कती ठंड में किसान भाई दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 250 से ज़्यादा​ किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार पर जूं नहीं रेंग रही है. पिछले 70 साल में इस देश के किसान ने ​केवल धोखा देखा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के ये तीन कानून किसानों के डेथ वारंट हैं, ये तीनों कानून लागू होने के बाद किसानों की बची कुची खेती केंद्र सरकार अपने तीन-चार बड़े पूंजीपति साथियों के हाथों में सौंपना चाहती है. सबकी खेती चली जाएगी. उन्होंने कहा कि लाल किले का पूरा कांड इन्होंने खुद कराया. मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने मुझे बताया कि ये जानबूझकर उधर भेज रहे थे. जिन्होंने झंडे फहराए वो इनके अपने कार्यकर्ता थे.

आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री घूम कर कह रहे है कि MSP था, MSP है, MSP रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक मंडी दिखा दो जहां MSP पर धान उठती हो.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं योगी से पूछना चाहता हूं कि आपकी क्या मजबूरी है जो पूरी सरकार चीनी मिल मालिकों के आगे घुटने टेक कर बैठी है. उन्होंने कहा कि अगर तुम किसानों को चीनी मिल मालिकों से उनके पैसे नहीं दिला सकते तो तुम्हारी सरकार पर धिक्कार है.भाजपा कहती है कि MSP नहीं दी जा सकती क्योंकि इसमें 17 लाख करोड़ का खर्च आएगा। किसान आपसे MSP फ्री में नहीं मांग रहा बल्कि किसान अपनी फसल देगा. सरकार उस फसल को बेच कर पैसा तो कमाएगी। केंद्र सरकार चाहे तो 23 की 23 फसलें MSP पर उठा सकती है.

Leave a comment