
कानपुर: निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कानपुर में प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से बताया। सरकार द्वारा चलाई जा रही सड़क मार्ग योजना, अमृत योजना, यातायात योजना, स्मार्ट सिटी योजना से कानपुर की जनता को अवगत कराया।
इस चुनावी संग्राम में योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा की सपा सरकार में कानपुर में कट्टे बनते थे। लेकिन अब कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है। देश के रक्षा उत्पाद में कानपुर अपनी पहचान बना रहा है। चुनावी मंच से योगी ने कहा की यह नए भारत का उत्तर प्रदेश है। जिसमें 6 वर्षो में बहुत से कार्यो को आगे बढ़ाया गया है। अब यूपी में ना कर्फ्यू न दंगा, अब यूपी चंगा है।
उन्होंने कहा की यह केवल चुनाव नहीं है बल्कि जनता के साथ संवाद बनाकर समस्याओ को समाधान करने का माध्यम है। उन्होंने मंच से लोगो से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी को अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाए।
Leave a comment