KANPUR: बिल्डिंग गिरने 1 शख्स की मौत, 68 लोगों ने सड़कों पर डाला डेरा

KANPUR: बिल्डिंग गिरने 1 शख्स की मौत, 68 लोगों ने सड़कों पर डाला डेरा

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुली बाजार इलाके में जो बिल्डिंग गिरगई है. NDRF की टीम उसका मलबा हटाने का काम कर रही है. वहीं बिल्डिंग के आसपास चारो तरफ की बिल्डिंगों को खाली करवा दिया गया है। पूरी घटना में 1 शख्स की मौत हुई है.

इस हादसे के बाद बेघर हुए उस बिल्डिंग के 18परिवारों के 68लोग सड़क किनारे डेरा डाल कर बैठे हुए है. लोगों का कहना है कि अधिकरियों की साठगांठ से बिना मानक के खुदाई की जा रही थी.जिसकी वजह से ये पूरा हादसा हुआ है. अगर समय रहते हम लोग बाहर नहीं निकलते तो यहां पर लाशों के ढेर लग जाता.

बिल्डिंग में रहने वाले लोगो का कहना है कि रात में सब कुछ इतना अचानक हुआ कि उनको कुछ समझ नहीं आया है. जो कपड़े वो इस समय पहने हुए है उसके अलावा कोई भी सामान नही निकाल पाए है. सब कुछ बर्बाद हो गया है उनका कहना है कि उनको मुआवजा दिया जाए और रहने के लिए छत भी दी जाए.

वहीं पूरे मामले पर अधिकारियों का कहना है कि अभी मलबा हटाने का काम जारी है. बिल्डिंग के लोगो से बात करने के बाद ये पता चला है कि किसी के दबे होने की कोई संभावना नही है. तहरीर का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही तहरीर आती है मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a comment