UP: इटावा में भारी बारिश के कारण गिरी दीवार, 6 लोगों की मौत

UP: इटावा में भारी बारिश के कारण गिरी दीवार, 6 लोगों की मौत

इटावा: यूपी में लगातार भारी बारिश का सिलासिला जारी हैं। जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  साथ ही यूपी लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं बीती रात भारी बारिश की वजह से इटावा में दो जगहों पर बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के चलते जनपद में दो जगह दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर की दीवार कच्ची थी, और लगातार बारिश के चलते वहां गिर गई।

जानकारी के अनसार पहला हादसा सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में हुआ जहां घर की कच्ची दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई। चारों सगे भाई बहन थे। इनमे सिंकू 10 वर्ष, अभि 8 वर्ष, सोनू 7 वर्ष, आरती 5 वर्ष शामिल हैं। इनके माता पिता की मौत 2 वर्ष पहले हो चुकी थी, बच्चे अपनी बूढ़ी दादी के साथ रह रहे थे। 75 साल की दादी शारदा देवी व 4 वर्षीय बालक ऋषभ मामूली रूप से घायल हुए हैं। रात 2 बजे हादसा होने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर इनको जिला अस्पताल भेजा।

दूसरी घटना इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृपाल पुरा गांव के पास भाटिया का है, जहां पेट्रोल पंप की दीवार ढहने से एक दंपती की मौत हो गई। बताया गया कि रामसनेही 65 और उनकी पत्नी रेशमा 63 भाटिया पेट्रोल पंप की दीवार के किनारे सो रहे थे। देर रात दीवार गिरने के बाद दोनों मलबे में दब गए जब तक उनको निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो गई।

इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि भारी बरसात को देखते हुए इटावा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 22 सितंबर से लेकर के 23 सितंबर तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों के प्रबंधकों और संचालकों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाए।

Leave a comment