Hathras Accident: हाथरस हादसे पर गठित हुई विशेष जांच दल (SIT)की रिपोर्ट को लेकरबसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए। उन्होंने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउट एक्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि SIT की यह रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं है, बल्कि राजनीति से प्रेरित ज्यादा है।
हाथरस हादसे पर सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि मुख्य आयोजक सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' की भूमिका के बारे में SIT की खामोशी भी चिंता का कारण है। सूरजपाल पर कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीन चिट देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण। साथ ही, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास खासा चर्चा का विषय। सरकार जरूर ध्यान दे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है- मायवती
मायवती ने कहा कि यूपी के ज़िला हाथरस में सत्संग भगदड़ काण्ड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण, किन्तु एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दुःखद की बात है।
Leave a comment