Up Govt On Kota Student: राजस्थान में फंसे हजारों छात्र आएंगे यूपी, योगी सरकार ने भेजी 300 बसें

Up Govt On Kota Student: राजस्थान में फंसे हजारों छात्र आएंगे यूपी, योगी सरकार ने भेजी 300 बसें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यूपी में कोरोना को तेजी से नियंत्रण किया जा रहा है. बता दें कि यूपी सरकार ने अब राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसको लेकर योगी सरकार ने छात्रों को लेने के लिए 300बसें रवाना कर दी है. देश में 25मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से कोटा में यूपी, बिहार समेत कई प्रदेशों के हजारों बच्चे फंसे हैं.

कोटा में फंसे बच्चों ने सोशल मीडिया पर #SendUsBackHome अभियान की शुरुआत की थी. छात्रों की समस्या को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पिछले 2दिनों से केंद्र की एजेंसियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे, मगर उन्हें भी निराशा हाथ लग रही थी. अब केंद्रीय एजेंसियों के कहने पर कोटा से बच्चों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई है. वहीं, इससे पहले खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन कोटा में फंसे अपने राज्य के बच्चों को वापस बुलाना चाहती है मगर उन्हें परमिशन नहीं मिल पा रही है, जबकि बिहार सरकार ने कोटा से आने वाले बच्चों को लेने से मना कर दिया है. बताते चले कि लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में भी दिल्ली में सबसे ज्यादा यूपी और बिहार के मजदूर फंसे थे. सबसे पहले यूपी सरकार ने मजदूरों को निकालने के लिए बसें चलाई थी. सभी मजदूरों को जांच के बाद घर वापिस भेज दिया गया था.

Leave a comment