UP: मातम में तब्दील हुई शादी, युवक की गोली मारकर हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

UP: मातम में तब्दील हुई शादी, युवक की गोली मारकर हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खोराबार लालपुर टीकर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में नाचने के दौरान हुए विवाद में दिवाकर उर्फ रघुनाथ निषाद(22) पुत्र रविन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका छोटा भाई विकास (20) गोली लगने से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व बीडीसी ने अपने लाइसेंसी असलहे से 5 राउंड फायर किया. परिजन घायल विकास को लेकर मेडिकल कालेज गए है. जंहा उसका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई. बताया जा रहा है की आरोपित दबंग है जिससे स्थानीय पुलिस उसके घर तक अभी नही पहुच पाई है, और फोर्स की मांग की गई है.

जानकारी के अनुसार लालपुर टीकर गांव निवासी कृष्णा निषाद के घर उसकी बहन की गुरुवार को शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए रविन्द्र निषाद और उसके बेटे दिवाकर और विकास भी गए थे. शादी में पूर्व बीडीसी रामलक्षण निषाद भी गए थे. शादी में नाचने को लेकर रात करीब 9:30 दिवाकर आदि से विवाद हो गया। गांव वालों के अनुसार विवाद के बाद दिवाकर, विकास व कुछ अन्य लोग रामलक्षन के घर पर पहुच गए और पत्थर चलाने लगे. जिसके बाद पूर्व बीडीसी ने लाइसेंसी असलहे से फायर शुरू कर दिया. दिवाकर और उसके भाई घर की तरफ भागने लगे. जिसके बाद पूर्व बीडीसी व उनके बेटे उसके दरवाजे पर चढ़ गए और फायरिंग की.

इस दौरान करीब 5 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में गोली दिवाकर व विकास के कंधे के पास लग गई. परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल गए. जहां दिवाकर की मौत हो गई. वहीं विकास की स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज भेज दिया. मेडिकल कालेज में विकास का इलाज चल रहा है. हालांकि अभी पुलिस को इस मामले में किसी ने तहरीर नही दी है.

गांव में चर्चा है कि रविन्द्र और पूर्व बीडीसी के बीच जमीन का पुराना विवाद भी है. पूर्व बीडीसी दबंग है. मृतक दिवाकर के पिता राजगीर मिस्त्री है. दिवाकर पढ़ाई छोड़कर घर पर ही था इस समय वही विकास अभी पढ़ाई करता है. दोनों की अविवाहित है. सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस गांव पर तो पहुच गयी लेकिन आरोपित के घर जाने के लिए और फोर्स की मांग की है.

वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार का कहना है कि गोली चली है. जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि उसका भाई घायल है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a comment