Ghaziabad Accident: ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर 24 गाड़ियां आपस में टकाराई, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत

Ghaziabad Accident: ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर 24 गाड़ियां आपस में टकाराई, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जुड़े ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर आज कोहरे के चलते एक के बाद एक 24 गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिनमें कुछ ट्रक और बसों के साथ-साथ निजी वाहन भी शामिल थे. आपको बता दें कि आज सुबह से ही पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ था. जिसके बाद से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भी कोहरे की बड़ी चादर छाई हुई थी. जिसकी वजह से एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई और कई गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसकी वजह से दिल्ली के एक कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत भी हो गई.

बताया जा रहा है कि इस वैगनआर गाड़ी में वह सवार थे और गाड़ियों के आपस में टकराने से उनकी गाड़ी बीच में फस गई और ट्रक के नीचे आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एक तो सर्दी का सितम रहता है और उसके बाद इस तरीके से घने कोहरा लोगों की मौत की वजह तो बनता ही है और साथ ही सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है. वाहन रिंग रोड के चलते हैं लेकिन ऐसे में कोहरे की वजह से वाहनों का आपस में टकरा ना आम हो जाता है. लेकिन इस घटना में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई है.

Leave a comment