UP: दो मंजिला मकान गिरने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

UP: दो मंजिला मकान गिरने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

देवरिया: देश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। ऐसे में खबर सामने आई है कि यूपी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक देवरिया जिले में जर्जर दो मंजिला मकान गिर गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए है। वहीं घायल हो अस्पताल में भर्ती करवा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ले में बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान गिर गए। तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से मकान में सीलन आ गई और मकान गिर गई। हादसे के समय मकान में पति-पत्नी, एक बुजुर्ग और उनकी बेटी सो रही थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और उनकी बेटी की मकान के मलबे में दब गई और बुजुर्ग शौच के लिए बाहर आई हुई थी। वहीं मृतकों की पहचान दिलीप, चांदनी और पायल के रूप में हुई है।

वहीं घायल की पहचान प्रभावती के रूप में हुई है। हालांकि बुजुर्ग को गंभीर चोटे आई है जिससे इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के हुआ। जिसके बाद सुबह 3बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6बजे तीन लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।पति-पत्नी और उसकी बच्ची की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसपी ने बताया कि मकान किस वजह से गिरा है, उसकी जांच की जा रही है।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने और सभी घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं सीएम योगी ने परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए है।

Leave a comment