UP: शिअद-बसपा गठबंधन से कांग्रेस भी डरी हुई है- मायवती

UP: शिअद-बसपा गठबंधन से कांग्रेस भी डरी हुई  है- मायवती

लखनऊ: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने 16वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि उन्हें पहले ही सीएम बना दिया जाता. पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चन्नी की मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति चुनावी हथकंडा प्रतीत होती है.

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से भी पता चला है कि पंजाब का अगला विधानसभा चुनाव एक गैर-दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस को अभी भी दलितों पर पूरा भरोसा नहीं है। पंजाब में शिअद-बसपा गठबंधन से कांग्रेस भी डरी हुई है.

इसके साथ ही मायवती ने भाजपा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा OBC के प्रति प्रेम दिखा रही है. बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा उत्तर प्रदेश में ओबीसी से प्रेम दिखा रही है. भाजपा सरकार जातीय जनगणना नहीं करा रही है.अंबेडकर की वजह से ही दलितों को सम्मान मिलता है.

आपको बता दें कि पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है. वहीं पंजाब में शिअद-बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है.

Leave a comment