CM Yogi ने महापरिनिर्वाण दिवस पर दी विनम्र श्रद्धांजलि, बोले- हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए

CM Yogi ने महापरिनिर्वाण दिवस पर दी विनम्र श्रद्धांजलि, बोले- हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर हजरतगंजमें डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा कार्यालय परिसर में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमें अपने संविधान पर गर्व है। हमें बाबा साहेब अंबेडकर पर गर्व है। तब भी, उन्होंने हमें उन सभी खतरों के बारे में चेतावनी दी थी। 1923 मेंकांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जो कांग्रेस अध्यक्ष थे,उन्होंने'वंदे मातरम' गाने से मना कर दिया था। अपने आखिरी पलों मेंउन्होंने येरुशलम में मरने की इच्छा जताई थी। बाबा साहेब ने कहा था कि जो व्यक्ति भारत में पैदा होने और इसकी सुविधा का उपभोग करने के बावजूद, भारत की मिट्टी को पवित्र नहीं मानता, वह सही मायने में भारतीयों के हितों की सेवा नहीं कर सकता।

नया भारत अपने महापुरुषों पर गर्व करता है- मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि दुख की बात है कि तुष्टीकरण की नीतियों की वकालत करने वाली पार्टियां न केवल भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान भी कर रही हैं और नागरिकों से उनके अधिकार छीनने की शर्मनाक कोशिश कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नया भारत अपने महापुरुषों पर गर्व करता है और उनका सम्मान करता है।

हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, बाबा साहब की मूर्तियों के साथ अक्सर शरारती तत्व छेड़छाड़ करते हैं। हमारी सरकार निर्णय ले रही है कि बाबा साहब की हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए, ताकि उनकी प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिस मूर्ति के ऊपर छत नहीं होगी, वहां छत बनवाएंगे। यदि कहीं कोई काम छूट गया है, तो उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। आज इस पावन अवसर पर मैं बाबा साहब की पावन स्मृति को नमन करता हूं।

Leave a comment