उत्तर प्रदेश में सिसायी संग्राम, एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे CM भूपेश बघेल

उत्तर प्रदेश में सिसायी संग्राम, एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे CM भूपेश बघेल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हादसे के बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया है. एक तरफा जहां प्रियंका गांधी को कल सुबह 5.30 से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. जिसकी वजह से उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.  

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि यहां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता. ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ गया. उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है. प्रियंका गांधी किसानों से मिलने जा रही हैं, बिना गिरफ्तारी वारंट के 28-30 घंटे से ऊपर रखे हैं. कैसा कानून है? अपराधी छोड़कर रखे हैं और आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं. इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा:

पुलिस की जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई हुई है. धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई हुई है.प्रिंयका गांधी को लखीमपुर जाते समय रोका था गया था. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू सहित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रियंका को करानी मजिस्ट्रेट से ज़मानत होगी.

कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग को लेकर सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा पीएसी गेस्ट हाउस में हिरासत में हैं.

Leave a comment