मायावती ने सस्पेंड किए 7 बागी विधायक, कहा- SP को हराने के लिए BJP को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे

मायावती ने सस्पेंड किए 7 बागी विधायक, कहा- SP को हराने के लिए BJP को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे

नई दिल्ली. यूपी की सियासी दांवपेंच अलग ही मोड़ लेते जा रहे हैं. इस बीच बसपा सु्प्रीमों  मायावती ने समाजवादी पार्टी को करारा पलटवार दिया है. मायावती ने सपा के संपर्क में आए 7 विधायकों को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए यहां तक कह दिया है कि सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे. 

मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश की भी बुरी गति होगी. उन्होंने बागी विधायकों के बारे में बात करते हुए कहा कि इन विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी यदि वे सपा में शामिल होते हैं.
 
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिए हमारी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाया था. लेकिन उनके परिवार में चल रही आंतरिक कलह की वजह से उन्हें बीएसपी के साथ गठबंधन का अधिक फायदा नहीं मिल सका. चुनाव के बाद उनकी तरफ से प्रतिक्रिया मिलनी बंद हो गई, जिस वजह से हमने रास्ते अलग करने का फैसला लिया.
 
मायावती ने आगे यह भी कहा कि हमने फैसला कर लिया है कि यूपी में आगामी एमएलसी चुनाव में सपा के प्रत्याशी को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. अगर हमें बीजेपी प्रत्याशी या फिर किसी दूसरी पार्टी के कैंडिडेट को वोट देना होगा तो वो भी करेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि 1995 के गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी.
 
 
 
 
 

Leave a comment