UP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, नकल करने वालों पर NSA के तहत होगा एक्शन

UP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, नकल करने वालों पर NSA के तहत होगा एक्शन

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 को नकल और लापरवाही के बिना संपन्न कराने के लिए शासन ने कई कड़े निर्णय लिए हैं। अगर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठा यूपी बोर्ड का कोई छात्र अगर नकल करता है तो उस पर NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाएगी। वहीं  सामूहिक नकल की जानकारी मिलने पर फौरन परीक्षा को निरस्त करने के साथ ही परीक्षा केंद्र को भी डिबार कर दिया जाएगा।  

माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने शुक्रवार (20 जनवरी) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सभी निर्देश जारी किए हैं। वाडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव, सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं डीआइओएस शामिल रहे। इस बैठक में निर्देश दिया गया है कि केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की लिस्ट जल्द से जल्द तैयार कर ली जाए। 
 
हिरासत और गिरफ्तारी का निर्देश
 
निर्देशों के मुताबिक, परीक्षा के दौरान अगर कोई भी छात्र नकल संबंधी गतिविधि में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही प्रश्न पत्र की सुरक्षा के मद्देनजर सेंटर पर प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एक स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। साथ ही केंद्र और आंतरिक व्यवस्थापक की सूची भी तैयार की जाएगी। एग्जाम सेंटर पर नजर बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा, जिसका ट्रायल किसी भी दिन लिया जा सकता है।
 
प्रदेश के सभी जिलों का कंट्रोल रूम लखनऊ के कंट्रोल रूम के साथ जुड़ा रहेगा। साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। NSA के प्रावधान के तहत अगर किसी भी व्यक्ति से कोई खतरा नजर आता है तो उसे हिरासत में भी लिया जा सकता है। और यदि सरकार को ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति देश के लिए खतरा है तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। 

Leave a comment