बागपत: बालिका दिवस पर अनोखी पहल, एक दिन की डीएम बनी बिटियां

बागपत: बालिका दिवस पर अनोखी पहल, एक दिन की डीएम बनी बिटियां

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में आज बालिका दिवस के मौके पर मिशन शक्ति अभियान के तहत बागपत की एक बेटी 1 दिन के लिए अफसर बनी है. दरअसल बागपत जनपद के छोटे से गांव निरोजपुर की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अप्सरा को बालिका दिवस के मौके पर 1 दिन के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है.

डीएम राजकमल यादव ने उन्हें 1 दिन का चार्ज देकर सीएम की कुर्सी पर बैठाया है. वहीं बागपत की इस अफसर बिटियां का कहना है कि यह उनके लिए एक सपने जैसा है उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 1 दिन की ही सही लेकिन कभी जिले की डीएम बन पाएंगे. वहीं स्पोर्ट्स से जुड़े होने के चलते 1 दिन की डीएम अप्सरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि जिले में शूटरों के लिए एक रेंज बनाई जाए जबकि शूटरों के लाइसेंस को भी मंजूरी दी जाए,

आज एक दिन के लिए डीएम बनी अप्सरा लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करने का भी प्रयास करेंगे. वहीं इसके अलावा और भी कई बालिकाओं की जिले के कई पदों की जिम्मेदारी सौपी गई है. जिनमें महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी, सीडीओ तनु चौहान, काजल अंतल को जिला विकास अधिकारी, नेहा को डीपीओ जबकि क्रीड़ाधिकारी की स्वाति को बनाया गया है.

Leave a comment