UP: शराब के ठेकों पर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां

UP: शराब के ठेकों पर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां

नई दिल्ली:  कोरोना कहर के बीच सरकार के द्वारा सरकारी शराब के ठेकों को खोलने का आदेश देदिया है जिसके बाद से सुबह से ही शराब के ठेकों पर लाइन लगना शुरु हो गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कई जगह पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोले जाने का निर्देश है तो कुछ जगहों पर दोपहर 12 बजे से शाम को छह बजे तक खोली जा रही हैं. अलीगढ़ में शराब के ठेकों पर लंबी कतारों के द्वारा जमकर शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं पुलिस के द्वारा कोरोना नियमों को पालन करने का हवाला दिया है.

कानपुर में शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में दुकानें बुधवार से खुलेंगी. दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली का है जहां लौकडाउन के बीच शराब के ठेके को खोलने के आदेश ने जमकर कोरोना नियमों का उल्लंघन शुरु करदिया है. शराब के ठेके पर लम्बी लाइनों के द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जारही है. वहींअतरौली क्षेत्राधिकारी का कहना है ठेकों पर पुलिस के द्वारा कोरोना नियमों का पालन करवाया जा रहा है. साथ ही जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है.उनके चालान किए जायेंगे.

Leave a comment