UP: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 31 घायल

UP:  दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 31 घायल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जवां थानाक्षेत्र में अनूपशहर रोड पर देर शाम लोडर टेंपो (टाटा मैजिक) के एक गढ्ढे में पलटने से टेंपो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31लोग जख्मी हुए हैं. यह लोग गंगा में अस्थि विसर्जित कर राजघाट से लौट रहे थे. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

अलीगढ़ शहर के बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में बुजुर्ग राजाराम (75) की 13दिन पूर्व मौत हो गई थी. 14वें दिन परिवार और रिश्तेदारी के 34सदस्य भाड़े पर लोडर टेंपो करके अस्थि विसर्जित करने राजघाट गए थे. देर शाम साढ़े आठ बजे लौटते समय सीडीएफ और जवां के बीच बाईपास पर सामने से आते ट्रक से खुद टेंपो चालक ने बचाया. इसी बीच ट्रक को ओवरटेक करता हुआ सामने से दूसरा वाहन आ गया.

दुर्घटना की सूचना पर एडीएम सिटी राकेश मालपाणी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह, सीओ तृतीय अनिल समानिया, एसएलएओ संजीव ओझा के अलावा भाजपा नेता राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, आईएमए से डॉक्टर भरत वार्ष्णेय, डॉ. पवन वार्ष्णेय, अभिषेक सिंह, संजीव शर्मा, विपिन गुप्ता के अलावा जेएन मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टर भी आ गए थे. देर रात तक दोनों अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी था.दो घायल बच्चे गौरी और अंकित की हालत गंभीर होने पर उन्हें क्वार्सी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

राजाराम के पुत्र दर्शन (40), मोहल्ले में ही रहने वाले उनके समधी भगवानदास उर्फ कलुआ (65), दिल्ली सीमापुर निवासी बेटी की सास कुसमा देवी (55) को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है, दो घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.  जवां क्षेत्र में हुई दुर्घटना में तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कराते हुए घायलों का इलाज कराया जा रहा है. तीन लोगों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों के स्तर से की गई है.

Leave a comment