UP: कक्षा 4 की लड़की ने पेश की मिसाल, राम मंदिर निर्माण के लिए किया दान

UP: कक्षा 4 की लड़की ने पेश की मिसाल, राम मंदिर निर्माण के लिए किया दान

अकबरपुर: उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में कक्षा चार की लड़की ने पेश की मिसाल पैसों से भरी गुल्लक तोड़ राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 3500 रुपये का दिया है. विकाश खंड चौमुहां अंतर्गत गांव अकबरपुर में कक्षा चार की आराध्या अग्रवाल नाम की एक बच्ची ने उस वक़्त सबको चौंका दियाहै.जब उसने कहा कि मुझे भी राम मंदिर निर्माण के लिए दान करना है.

मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने वाली टीम जब उस बच्ची के घर पहुंची तो उस बच्ची ने अपने द्वारा जोड़े हुए पैसों से भरी गुल्लक को तोड़ दीहै.उसके परिजनों ने जब पैसे गिने तो उसमें 3500 रूपे निकले, जो कि उस बच्ची के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिए और दान की राशि की रशीद प्राप्त की है.

बच्ची से जब दान के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि कई वर्ष पूर्व गांव में मेरे बाबा स्वर्गीय कालीचरण अग्रवाल के द्वारा गांव में राम मंदिर बनाया गया था, वहीं बात मुझे आज याद आ गई और मैंने अपनी जमा पूंजी मंदिर निर्माण के लिए दान कर दी है. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने बच्ची की काफी प्रशंसा की और लोगों से अपील भी की और कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में भड चढ़ कर हिस्सा लें और दिल खोलकर दान करे.

Leave a comment