एक पत्थर की घड़ी जो 180 साल से दिखाती है सही समय, नहीं करती टिक-टिक

एक पत्थर की घड़ी जो 180 साल से दिखाती है सही समय, नहीं करती टिक-टिक

आगरा: 823 में जन्मा आगरा का इतिहास काफी प्रभावशाली है। आपको बता दें कि आगरा कॉलेज में एक ऐसी घड़ी है जो कि 180 साल से सही और सटीक समय बता रही है। यह घड़ी टिकटिक तो नहीं करती मगर धूप पड़ने पर इस की छांव दिन का सही समय बता देती है।

उत्तर प्रदेश के आगरा कॉलेज में एक अनूठी घड़ी है यह टिक टिक तो नहीं करती पर 180 साल से सटीक समय बता रही है यह मशीन नहीं बल्कि पत्थर से बनी है कोर्णाक मंदिर के चक्र की तरह धूप से समय दिखाती है जाहिर है नाम भी धूप घड़ी है आगरा कॉलेज अगले साल 200 साल पूरे होने पर भव्य समारोह की तैयारी मैं जुटा हुआ है और बताया कि कार्यक्रम में धूप घड़ी के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

प्राचार्य अनुराग शुक्ल से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि कॉलेज के पार्क में है धूप घड़ी लगी है इसी के कारण पार्क का नाम दो घड़ी और ध्यान रखा गया है इसमें धूप की दिशा से समय आसानी से देखा जा सकता है इसका समय और हाथ की घड़ी का समय तमान मिलता है बताया जाता है कि पूर्व में समय का पता करने के लिए इसका निर्माण कराया गया था।

इसका विचार कोर्णाक मंदिर में बने चक्र से आया इस दौरान इसी के स्कूल खुलने और बंद होने समेत अन्य कार्य करने का समय तय होता था अगर हम बात करें धूप घड़ी की विशेषता की तो दूर पड़ी सूर्य की रोशनी की परछाई के आधार पर सटीक समय बता सकते है इस के बीचो-बीच काली पट्टी का और चारों और रोमन और हिंदी के अंदर हैं धूप पड़ने पर पटका से इन अंगों के बीच बनी लाइन को देखकर समय पता करते हैं इस बार समझ कर कोई भी आसानी से समय देख सकता

Leave a comment