यूपी में 108, 102 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा की हड़ताल

यूपी में 108, 102 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा की हड़ताल

कानपुर में बकाया वेतन के भुगतान की मांग और प्रति केस पैसा दिए जाने के प्रोजेक्ट के खिलाफ सोमवार की हड़ताल की घोषणा कर चुके इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के ड्राइवरों ने रविवार रात को ही हड़ताल कर दी।

बकाया वेतन और अन्‍य मांगों को लेकर उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में सरकारी एंबुलेंस सेवा आज ठप है। 102 और 108 सरकारी एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी आज कानपुर, सिद्धार्थनगर समेत अन्‍य जिलों में आज हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ आज हड़ताल कर रहे हैं। इससे प्रदेश भर के अस्‍पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सरकारी एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ ये कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंपनी उनका शोषण करती है। इन लोगों को 3 महीने का बकाया वेतन भी नहीं मिला है।

यूनियन नेता अजय कुमार सिंह को हिरासत में लिए जाने के बाद ड्राइवरों का गुस्सा फूट पड़ा।ड्राइवरों ने वाहनों को डफरिन अस्पताल में खड़ा कर दिया और कोतवाली के सामने जाकर जमा हो गए। ड्राइवरों की हड़ताल की सूचना पर एस्मा के संबंध में शासन से पत्र दोपहर में सीएमओ के पास आ गया। इसके साथ ही जीवीके ईएमआरआई के अधिकारी भी ड्राइवरों को समझाने के लिए लखनऊ से यहां आए थे।

Leave a comment