Unnao Road Accident: डबल डेकर बस और दूध के टैंकर में जबरदस्त टक्कर, 18 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Unnao Road Accident:  डबल डेकर बस और दूध के टैंकर में जबरदस्त टक्कर, 18 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 20 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 05:15 बजे बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकालकर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सीएम योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव ज़िले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।

Leave a comment