Unlock-5 New Guidelines: आज से हुई अनलॉक-5 की शुरुआत, जानें क्या मिली रियायतें

Unlock-5 New Guidelines:   आज से हुई अनलॉक-5 की शुरुआत, जानें क्या मिली रियायतें

नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना के कोहराम के चलते आज से भारत में अनलॉक-5 की शुरूआत हो गई है. वहीं इसके लिए गृह मंत्रालय ने रियायतों की नई सूची जारी की है. साथ ही देश में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल भी खुल जाएंगें.

आपको बता दे कि, सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है. इसके लिए सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा अलग से एसओपी जारी की जाएगी.

वहीं ये भी बता दें कि, गृह मंत्रालय अनलॉक-5 के दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि, कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले क्षेत्रों में किसी भी सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों के आयोजनों के लिए 100 व्यक्तियों के साथ आयोजन की अनुमति पहले ही दी जा चुकी थी. अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को कंटेनमेंट जोन के बाहर 15 अक्टूबर के बाद से 100 व्यक्तियों से ज्यादा संख्या के साथ ऐसे आयोजनों की अनुमति दी जा रही है.

Leave a comment