Unlock 5 Guidelines: अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स 30 नवंबर तक बढ़ाई गईं, यहां सख्ती से जारी रहेगा लॉकडाउन

Unlock 5 Guidelines: अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स 30 नवंबर तक बढ़ाई गईं, यहां सख्ती से जारी रहेगा लॉकडाउन

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच पिछले महीने के अंत में अनलॉक-5 के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस को अब नवंबर अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 नवंबर तक सख्ती से जारी रहेगा.

गृह मंत्रालय ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि कन्टेन्मेंट जोन में 30 नवंबर तक पहले की तरह ही सख्ती के साथ लॉकडाउनृ जारी रहेगा. इसके साथ ही व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर-राज्यीय और अंतर-राज्य आंदोलन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इस तरह के आवागमन के लिए अलग से अनुमति या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी.
 
बता दें कि 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं. इस गाइडलाइन्स के तहत 15 अक्टूबर के बाद सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी गई थी. हालांकि, गृह मंत्रालय ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को दोबारा घोलने की अनुमति दी थी.
 
 
 
 

Leave a comment