Unlock-4: देशभर में 5 महीने बाद अनलॉक 4 में मेट्रो सर्विस शुरू, कैसे बदलेगा सफर का अंदाज

Unlock-4: देशभर में 5 महीने बाद अनलॉक 4 में मेट्रो सर्विस शुरू, कैसे बदलेगा सफर का अंदाज

नई दिल्ली. देशभर में कोरोनावायरस फैला हुआ हैं. कोरोना के कारण ही 25 मार्च को पूरे देश में मेट्रो सर्विस बंद कर दी गई थी.और अब स्थिति सामान्य होने पर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर इसे मेट्रो को चलाने के आदेश जारी किए गए है. जिससे देश में पांच महीने बाद आखिरकार अनलॉक 4 में मेट्रो सर्विस शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, और अहमदाबाद के लोग अब फिर से मेट्रो की सवारी कर पाएंगे. लेकिन बता दें कि कोलकाता में 8 सितंबर से ये मेट्रो सर्विस शुरू होगी.

कोरोना की वजह से पांच महीने से अधिक समय तक बंद रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर आज  से तीन चरणों में अपनी सेवाएं बहाल कर दी हैं. दिल्ली में 169 दिनों बाद मेट्रो सर्विस शुरू हुई है. पहले फेज में यलो लाइन रूट पर शुरूआत की गई है. यलो लाइन समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. हालांकि, इसने लोगों से अपील की है कि वह तत्काल आवश्यकता होने की सूरत में ही सेवा का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंस के साथ ही मेट्रो का सफर करें.मेट्रो के सफर में यात्रियों को मास्क पहनने जैसी कई शर्तें माननी होंगी. और सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे. कैशलेस ट्रांजैक्शन होगा. इसके लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की परमिशन होगी. कंटेनमेंट जोन में आने वाले मेट्रो स्टेशन फिलहाल बंद ही रहेंगे.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) इसके लिए पिछले सात दिनों से तैयारी कर रहा था. रविवार को कोच की साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन किया गया. डीएमआरसी ने कहा हैं कि मेट्रो स्टेशनों में किसी को भी बगैर मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. अगर कोई मास्क लाना भूल गया है, तो स्टेशन पर पैसे देकर मास्क ले सकता है. इसके अलावा, अगर कोई बीमार है या संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी

Leave a comment