रेलवे विभाग की अनोखी पहल

रेलवे विभाग की अनोखी पहल

भारतीय रेल ने एक नए निर्देश में वेंडरों से ट्रेन के यात्रियों का खास ख्याल रखने को कहा है।  

इसके अनुसार वेंडरों को अपने कोच के  यात्रियों के साथ बेहद विनम्रता और प्रेम से बर्ताव करना होगा।  साथ ही वे उनके खाने-पीने, सोकर जगने के बाद उनका गुड-मॉर्निंग कहकर अभिवादन करने जैसी बातों का खास ख्याल रखेंगे।  वही इस सुविधा को फ्लाइट की हवाई जहाज जैसी सुविधा से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दे रेलवे विभाग ने ट्रेन की सर्विस को अच्छा करने के लिए ये कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक  वेंडरों की तहजीब को बदलने के लिए आईआरसीटी ने एक खास किस्म का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लॉन्च किया है, जिससे वेंडरों को आसानी हो सके। ट्रेनिंग प्रोग्राम में शुरुआती प्रशिक्षण शुरू भी हो चुका है।  इसमें सभी वेंडरों को रहन-सहन से लेकर, बर्ताव करने का सलीका भी सिखाया जा रहा है। बता दें कि इस विशेष किस्म की सुविधा की शुरुआत जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में की जाएगी।

Leave a comment