Central Minister On Covid Centre: केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किया COVID सेंटर का दौरा, अनियमितता मिलने पर अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

Central Minister On Covid Centre: केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किया COVID सेंटर का दौरा, अनियमितता मिलने पर अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

बाड़मेर: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को बालोतरा का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने बालोतरा में कोरोना को लेकर बने दोनों कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. COVIDसेंटर में अनियमितता मिलने के बाद केन्द्रीय राज्य कृषि मंत्री ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई. बता दें कि राजस्थान में भी कोरोना के केस कम नहीं है. राजस्थान में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है.

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से कोरोना को हराने के लिए तैयार है. सरकार हर स्तर पर कोरोना को हराने के लिए व्यवस्था बना रही है. केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने COVID सेंटर के निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी बातचीत की. इस दौरान नाकोड़ा कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री ने बालोतरा विकास अधिकारी को जमकर खरी खोटी सुनाई. केंद्रीय मंत्री ने BDO को कहा कि मरीजों की सुनवाई क्यों नहीं हो रही है. हर दिन वीडियो वायरल हो रहे है. मरीजों को धमकाया जाना ठीक नहीं है. अगर व्यवस्थाएं सम्भाल नहीं सकते तो जिम्मेदारी क्यों लेते हो.

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री का कहना है कि मरीजों के पैसे में भी आपको लालच दिख रहा है. शर्म आनी चाहिए. छोटे-छोटे बच्चे अपना गुलक तोड़ कर सीएम और पीएम केयर फंड में पैसे जमा करवा रहै है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों के साथ दोगलापन कर रहे है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस समय देश में कोरोना का संकट है. सभी को पूरी एकजुटता और मनादारी के साथ इस संकट से निपचना चाहिए. इतना ही नहीं, मंत्री के दौरे के दौरान मरीजों ने भी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.

Leave a comment