G-7 सम्मेलन शामिल होने के लिए भारत आ सकते है UK के पीएम

G-7 सम्मेलन शामिल होने के लिए भारत आ सकते है UK के पीएम

नई दिल्ली:  भारत में जी-7 शिखर सम्मेलन में होने वाला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम  बोरिस जॉनसन का आमंत्रित किया है. जी-7 शिखर सम्मेलन के 11 से 14 जनवरी के बीच भारत में होने वाला है. वहीं इसको लेकर ब्रिटिश उच्चायोग की तरफ से प्रेश रिलीज भी जारी किया है. इसमें कहा गया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं.

इसके साथ ही ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि वह जी 7 शिखर सम्मेलन से पहले भारत का दौरा करेंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'दुनिया की फार्मेसी' के रूप में, भारत पहले से ही दुनिया के 50% से अधिक टीकों की आपूर्ति करता है, और यूके और भारत ने महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है.

बोरिश जॉनसन ने कहा, "कोरोनो वायरस बेशक सबसे विनाशकारी शक्ति है जिसे हमने देखा है और आधुनिक दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसे हमने अनुभव किया है. हम खुलेपन की भावना के साथ एकजुट होकर बेहतर निर्माण की चुनौती का सामना करें, केवल यही सही होगा."

आपको बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन में यूके, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूएसए और ईयू का समूह शमिल होता है.

Leave a comment