UK के PM बोरिस जॉनसन रद्द किया भारत दौरा

UK के PM बोरिस जॉनसन रद्द किया भारत दौरा

नई दिल्ली:  यूके के पीएम प्रधानमंत्री बोरिन जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द कर दिया है. वहीं इस प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा पीएम जॉनसन ने आज सुबह पीएम मोदी से बात कीहै. उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में भारत आने में असमर्थ हैं.

वहीं प्रवक्ता ने बताया कि इस समय पूरा ब्रिटेन कोरोना के नए स्ट्रेन की मार झेल रहा है. जिसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. इसलिए उन्हें देश में रहना जरूरी है. इसकी वजह से वह भारत नहीं आ सकते है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के समय पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा हमने पूरे ब्रिटेन में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. वहीं जॉनसन ने कहा था कि इस वक्त देश में कोरोना के नए स्ट्रेन ने कहर मचा रखा है. ब्रिटेन के मरीज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की. आप सभी लोग अपने घरों में ही रहे. उन्होंने कहा है कि मंगलवार से स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन ही चलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए और भी कड़ाई से कोविड-19 के नियमों के पालन की जरूरत है. हमें कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ कठोर कदम उठाने की जरूरत है.

Leave a comment