उद्धव ठाकरे पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सियासी संकट के बीच हुए कोरोना पॉजिटिव

उद्धव ठाकरे पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सियासी संकट के बीच हुए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के सकेंत मिल रहे है। वहीं दूसरी और सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए है। इस बात की पुष्टि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने की है। सीएम से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कश्योरी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। साथ ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

इसी बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उद्धव ठाकरे से मिलना था लेकिन वे कोविड पॉजिटिव हो गए। मेरी फोन पर लंबी बात उनसे हुई है। मैंने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस के सभी विधायक महा विकास अघाडी की सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें(उद्धव ठाकरे) विश्वास है कि शिवसेना के विधायक उनका साथ देंगे। जो बहुत से लोग चले भी गए हैं, वे ग़लतफहमी में गए हैं, उनका ये विश्वास है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा बर्खास्त करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।

कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और 3 रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है। मैंने उद्धव ठाकरे जी को फोन पर आश्वासन दिया है कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी आज विरोध कर रहे हैं उनको मैं यही कहना चाहता हूं कि कल के बाद परसो भी आता है। मुझे पूरा भरोसा है कि उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में शिवसेना में फिर से एकता बनेगी।

Leave a comment