U19 World Cup- भारतीय टीम का ऐलान

U19 World Cup- भारतीय टीम का ऐलान

भारत ने अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम (U19Team India) में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रियम गर्ग को टीम का कप्तान बनाया गया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 19 जनवरी से 7 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में होगा। चार बार का चैंपियन भारत इस बार अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। भारतीय टीम 2000, 2008, 2012, 2018 में यह टूर्नामेंट जीत चुकी है।

अंडर-19 विश्व कप 2020 के लिए भारत की टीम का ऐलान रविवार को होना था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल के कारण इसे टाल दिया गया। सोमवार की सुबह बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया। माना जा रहा है कि BCCI की जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने रविवार की रात ही सभी नाम फाइनल कर लिए थे।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत को चार टीमों के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालिफायर जापान के साथ रखा गया है। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर लीग स्टेज में प्रवेश करेंगी।

भारतीय टीम पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी। इस टीम की कप्तानी मेरठ के प्रियम गर्ग करने वाले हैं, जिन्होंने भारत की युवा टीम को अब तक कई उपलब्धियां दिलाई हैं। टीम का उपकप्तान ध्रुव चंद जुरेल को बनाया गया है। इस टीम के चयन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के चीफ राहुल द्रविड़ भी मुंबई पहुंचे थे। राहुल द्रविड़ अंडर 19 टीम के कोच रह चुके हैं। इस कारण उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी की क्या खासियत है।

Leave a comment