U 17 World Championship: ग्रीको रोमन रेसलिंग में सूरज ने रचा इतिहास, 32 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

U 17 World Championship: ग्रीको रोमन रेसलिंग में सूरज ने रचा इतिहास, 32 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

नई दिल्ली: देश के युवा पहलवान सूरज वशिष्ठ ने अंडर 17 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है। बता दें कि सूरज ने रेसलिंग के 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। सूरज ने फाइनल मैच में अजरबैजान के फराइम मुस्तफायेव को 11-0 से हराया। खास बात यह है कि सूरज इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं। इससे पहले पप्पू यादव ने 32 साल पहले देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

आपको बता दें कि सूरज ने 32 साल बाद अंडर 17 रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इससे पहले 1990 में पप्पू ने सोने पर कब्जा किया था। इस टूर्नामेंट में यह तीसरा गोल्ड रहा। पप्पू से पहले 1980 में विनोद  कुमार ने भारत के लिए गोल्ड जीता था। अगर सूरज के मैच की बात करें तो उन्होंने बेहद आक्रामक शुरुआत की थी। इसके बाद वे पूरे मैच में अजरबैजान के पहलवान पर भारी रहे।

वहीं 32 साल गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर सुरज को बधाई देने का ताता लग गया है। युवा पहलवान सूरज की जीत पर कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने सूरज को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। उन्होंने सूरज की फोटो ट्वीट की और लिखा, ''सूरज ने रचा इतिहास. 32 साल बाद देश को दिलाया U17 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक।''

Leave a comment