मत्सय विभाग की कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ली बैठक

मत्सय विभाग की कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ली बैठक

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए 2 हजार मछली पालन फार्म तैयार किए जाएंगे।

जिससे मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा, ये बात उन्होंने मत्सय विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीसाथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में मछली पालन के लिए व्यापक अवसर हैं। भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश में खारे पानी और जल भराव वाले क्षेत्र उपलब्ध हैं।

इसलिए इन क्षेत्रों का उपयोग मछली पालन के लिए किया जाए। इससे एक ओर जहां प्रदेश में मत्सय पालन को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवकों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि मछली पालन फार्म तैयार करने के साथ-साथ प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित की जाएं ताकि इन मछलियों को एक्सपोर्ट या बड़ी मार्केट के अनूरूप स्टोर और प्रोसेस किया जा सके। इसके अलावा, REFRIGERATING वैन की भी सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि किसान अपने फार्म से मार्केट तक इन मछलियों को बिना किसी नुकसान के ले जा सकें।

 

Leave a comment