Two Ordinance Approved In Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 2 अध्यादेशों को मिली मंजूरी, सीधे फसल बेंच सकेंगे किसान

Two Ordinance Approved In Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 2 अध्यादेशों को मिली मंजूरी, सीधे फसल बेंच सकेंगे किसान

नई दिल्ली: देश इस समय कोरोना वायरस और चक्रवातों से दो चार हो रहा हैं, लेकिन, इन सबके बीच मोदी कैबिनेट की बैठक पीएम आवास पर हुई. जिसमें दो अध्यादेशों को मंजूरी मिली. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. बता दें कि पीएम की अध्यक्षता वाली ये बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई थी. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. जिसमें केन्द्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि बैठक में आवश्यक वस्तु अधिनियम, APAC अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है. जिससे अब किसान सीधे अपनी फसलें बेच सकेंगे, अब देश में किसानों के लिए एक देश एक बाजार होगा. इन फैसलों के बारे में शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

कैबिनेट के इस फैसले से कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म की गई है, अब अति आवश्यक परिस्थिति में ऐसा किया जा सकेगा. बता दें कि 20लाख करोड़ के पैकेज में इनका ऐलान किया गया था. बता दें कि इस हफ्ते होने वाली ये दूसरी मोदी कैबिनेट की बैठक है. हाल ही में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल हुआ था. उसके बाद सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें MSME सेक्टर और किसानों को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए गए थे. अब आज बैठक में दो अध्यादेशों को मंजूरी मिली.

देश में बढ़ते कोरोना के खतरे और चक्रवात निसर्ग के बाद भी सरकार ने अनलॉक-1 के तहत कई तरह की छूट दी.  वही, निसर्ग चक्रवात मुबई के नजदीक पहुंच गया है. जिससे मुंबई में तेज हवा भी चलनी शुरू हो गई है. इन सबके बीच केन्द्रीय कैबिनेट पर हर किसी की नजर थी. मंगवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा था कि देश अब लॉकडाउन को भूल कर अनलॉक की ओर बढ़ चला है. पीएम ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया था कि सरकार उनके साथ है और एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से रफ्तार दी जाएगी.

इस तरह की संकट की घड़ी में सरकार हर किसी नागरिक के साथ खड़ी है. कोरोना महामारी ने हमारी अर्थव्यवस्था को काफी पीछे कर दिया है. सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश कर रही है. सरकार ने अनलॉक 1 में कई तरह की छूट दी है. जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.  

Leave a comment